डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं रिया
Leading Hindi News Website
On

बस्ती/ यूनीक सांइस एकेडमी की होनहार छात्रा रिया पाण्डेय ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. रिया अपने लक्ष्यों के प्रति बहुत ही सजग हैं आगे वह कॅरियर के तौर पर डॉक्टर बनना चाहती हैं बात चीत में रिया ने बताया कि उनको डॉक्टर बनना पसन्द है जिससे वह मानव सेवा कर सकें. इसके अतिरिक्त रिया को विज्ञान के साथ साथ संगीत एवं कला में भी रुचि है. रिया की इस उपलब्धि से परिजन एवं उनके पिता श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय एवं माता श्रीमती बबली पाण्डेय जहाँ एक तरफ अपनी बेटी रिया की सफलता को लेकर अत्यन्त प्रसन्न हैं वहीं लोगों की बधाईयों का ताँता लगा हुआ है.
On