राष्ट्रीय लोकदल ने पूरे प्रदेश में किसान क्रांति दिवस मनाया

बस्ती. राष्ट्रीय लोकदल आज पूरे प्रदेश में किसान क्रांति दिवस मना रहा है. जिला व तहसील स्तरों पर राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में केन्द्र व प्रदेश सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को जुमला करार दिया गया है. इसी कड़ी में बस्ती के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा कि फसलों की उत्पादन लागत बढ़ गयी है जबकि मंडियों में किसानों को लाभकारी मूल्य नही मिल पा रहा है. नतीजा ये है कि किसानों के पास न तो दवाई के पैसे हैं और न बच्चों की पढ़ाई के. 9 महीने से देश का अन्नदाता किसान एमएसपी की गारंटी के लिये सड़कों पर बैठा है, सरकार निर्णायक बातचीत नही करना चाहती. यह स्पष्ट हो चुका है कि किसानों की मागों का सम्यक नियतारण सरकार नही चाहती. वरना द्विपक्षीय वार्ता से बड़ी से बड़ी समस्याओं का समधान निकल आता है. बशर्ते पक्षकार समाधान के इच्छुक हों. लेकिन अभी तक रवैया सरकार का अहंकार से परिपूर्ण रहा है. सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रायअंकुरम श्रीवास्तव, वकास अहमद, अतुल सिंह, शिवकुमार गौतम, रहमान, मनोज सिंह, लालचंद, उदयभान शुक्ल, इन्द्रबहादुर यादव व श्रीराम मौर्या आदि मौजूद रहे.