Rajkishore Singh Accident: राजकिशोर का लखनऊ में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

लखनऊ (आभा) बसपा नेता व पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह (Rajkishore Singh) गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. चिनहट तिराहा के पास उनकी गाड़ी सामने से जा रही ट्रैवलर से टकरा गई. हादसे में बसपा नेता की एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. पूर्व मंत्री दूसरी गाड़ी से बस्ती रवाना हो गए. वह लखनऊ से बस्ती जा रहे थे.
मूलरूप से बस्ती निवासी विधायक राज किशोर सिंह हर्रैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे और यहां सर्वोदय नगर इंदिरानगर में रहते हैं. बसपा नेता गुरुवार को अपने चालक, गनर व निजी सहायक के साथ निकले थे. चिनहट तिराहे के पास आगे जा रहे ट्रेवलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसकी वजह से पूर्व मंत्री की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रेवलर से टकरा गई.
लखनऊ के चिनहट तिराहे के पास गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह की एसयूवी सामने जा रही ट्रैवेलर से टकरा गई. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. क्षतिग्रस्त वाहन से स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह व अन्य लोगों को वहां से बाहर निकाला. थोड़ी देर तक पूर्व मंत्री वहां मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने दूसरी गाड़ी मंगाई और रवाना हो गए. पूर्व मंत्री ने क्षतिग्रस्त वाहन वर्कशॉप में भिजवा दी. चिनहट पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. इंटरनेट मीडिया पर सूचना प्रसारित होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई.
Read Below Advertisement
दुर्घटना के बाद राजकिशोर सिंह ने फेसबुक कहा- एक छोटा सा एक्सीडेंट था लाखों माताओं बहनों और बुजुर्गों युवा साथियों के आशीर्वाद से सब कुशल मंगल है बस्ती पहुंच रहा हूं