बस्ती में सिन्धी समाज का विरोध, प्रभु झूलेलाल पर टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
इस प्रकार के कृत्य हमारे शान्तीप्रिय देश भारतवर्ष को विखण्डित करने की बहुत बड़ी साजिश है ऐसे व्यक्ति को इस अपराध के लिये तुरन्त गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. इस वक्तव्य से देश व विदेश में रहने वाले लाखों सिन्धियों की भावनायें आहत हुई है. सिन्धी समाज सभी धर्मों में आस्था रखते हुए सदैव ही आदर व सम्मान के साथ हमेशा नतमस्तक रहता है.
ज्ञापन देने के बाद मुखी साहब पुरुषोत्तम फतवानी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लिये बड़ी संख्या में भारत आ गये और उनके पुरखों ने देश के प्रगति में अतुलनीय योगदान दिया है. सिन्धी समाज के लोगों को पाकिस्तानी कहना उनकी निष्ठा पर संदेह करना है. मांग किया कि अमित बघेल को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय.
यह भी पढ़ें: Basti News: बेलगड़ी में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कन्हैया का जन्म, ‘नन्द के आनन्द भयो’ के जयकारों से गूंजा पांडालप्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से गुरदास वाधवानी, दीपक आहूजा, अनिल खियलनी, संदीप लखमानी, विमल सावलानी, शेखर पहुजानी , मनोहर खियलानी, नितिन वालेचा, राजकुमार फगवानी, बृजेश खियलानी, सचिन लखमानी, कालू विशनानी, दिनेश विशनानी , पुनीत नानवानी , अनिल लखमानी ,अनिल कालानी, धीरज लधानी के साथ ही बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोग उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)