बस्ती में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, रखीं ये 4 बड़ी मांगें

बस्ती में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, रखीं ये 4 बड़ी मांगें
बस्ती में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, रखीं ये 4 बड़ी मांगें

सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग जिलाध्यक्ष रामचरन के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार पूर्व की भांति नियुक्ति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांें की भर्ती से रोक हटाने, रिक्त पदों पर भर्ती, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, निजीकरण प्रक्रिया समाप्त किये जाने आदि की मांग शामिल है.

ज्ञापन देने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद  अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि मांगे जायज है. यदि सरकार ने तत्काल प्रभावी कदम न उठाया तो परिषद आन्दोलन को बाध्य होगा. कहा कि प्रदेश और जनपद में सबसे निचले वर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निरन्तर उत्पीड़न के शिकार हैं. उनकी समुचित मांगों को भी सुना नहीं जा रहा है. अच्छा हो कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संवर्ग के हितों पर पूरा ध्यान दे.

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजने के दौरान मुख्य रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई मंत्री अम्बिका प्रसाद वैश्य,   कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, पंकज चौधरी, सुनील कुमार, मो. इमरान, हनुमान, लाल मोहन, राकेश कुमार, उदयराज, संदीप, रामकरन, रमेश कुमार, महेश, राम विलास के साथ ही कर्मचारी संगठनों के अनेक पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सिन्धी समाज का विरोध, प्रभु झूलेलाल पर टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti