ABP न्यूज़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में बस्ती का प्रेस क्लब, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जिसका नतीजा एक बार फिर प्रतापगढ़ में देखने को मिला जहां एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की शराब माफियाओं द्वारा रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या को लेकर बस्ती के पत्रकारों में उबाल देखा गया और इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम मण्डलायुक्त अनिल सागर को पत्रकारों ने एक ज्ञापन सौंपा.
प्रतापगढ़ में 13 जून रविवार की देर रात हुई एक टीवी के पत्रकार की हत्या व अब तक तमाम पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में बस्ती प्रेस क्लब के नेतृत्व में जिले के तमाम प्रेस-प्रतिनिधियों ने मंडलायुक्त कार्यालय में पहुंच ज्ञापन सौंपकर हत्याकाण्ड की कड़ी निंदा की और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. इस दौरान प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को उचित आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने व परिवारजनों की सुरक्षा की मांग किया.

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं की घटना को लेकर बस्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की. ज्ञापन देने के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष बिन्नू श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश मिश्रा, लवकुश के साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया से सतीश श्रीवास्तव, वसीम अहमद और संतोष सिंह मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
