पोखरभिटवा अश्लील चैट कांड: बर्खास्त दारोगा दीपक सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब

पोखरभिटवा अश्लील चैट कांड: बर्खास्त दारोगा दीपक सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब
police deepak singh basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में युवती से अश्लील चैट करने के मामले में नौकरी गंवा चुके दरोगा दीपक सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. अंतरिम जमानत पर घूम रहे बर्खास्त दारोगा की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने की वजह से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे 23 जुलाई को अदालत में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजा जाएगा. हाल में पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी दास्तान सुनाई थी. गौरतलब है कि पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में उसे 22 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तत्कालीन एसपी हेमराज मीणा ने उसे जेल भेजने के साथ ही निलंबित कर दिया गया था. यह मामला चल ही रहा था कि कोराना की दूसरी लहर आ गई.

इसी बीच शासन ने जेल में भीड़ कम करने के लिए कुछ विचाराधीन व सजायाफ्ता बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. जिसका फायदा उसे भी मिला और 11 जून को उसे कोविड प्रोटोकॉल के तहत शासन के आदेश पर 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया. इस रिहाई के बाद एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने उसे 20 जून से बहराइच में संबद्ध कर दिया था, ताकि यहां रहकर वह विवेचना को प्रभावित न कर सके. इसी बीच विभागीय कार्रवाई चलती रही.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

केस की विवेचना पहले सीओ सिटी आलोक प्रसाद को सौंपी गई थी. कुछ दिनों बाद एडीजी गोरखपुर के निर्देश पर संतकबीरनगर के सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र को विवेचना ट्रांसफर कर दी गई थी. उन्होंने साक्ष्यों के आधार पर तैयार की चार्जशीट में कांड के मुख्य आरोपी बर्खास्त दरोगा दीपक सिंह को आरोपी बनाया है. अन्य आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उनका नाम मुकदमे से निकाल दिया गया. गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानांतर्गत सोनबरसा के रहने वाले आरोपी दरोगा को आईजी रेंज अनिल कुमार राय ने पुलिस सेवा से दस जुलाई 2021 को बर्खास्त कर दिया था. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti