Basti News: पानी जीवन की प्रतिष्ठा है- सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’

 Basti News: पानी जीवन की प्रतिष्ठा है- सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’
satyendra singh bholu

बस्ती. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवारे पर गुरूवार को जल संचयन के कार्यक्रम में रुधौली मण्डल के सगरा सेक्टर के पोरसोहिया ग्राम पंचायत में ग्रामीण के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया गया.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा सत्येन्द्र सिंह भोलू रहे और अध्यक्षता दिनकर सिंह ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सत्येंद्र सिंह ‘भोलू’ ने कहा कि जल है तो कल है, पानी ही जीवन की प्रतिष्ठा है. आज धरती पर मात्र तीन प्रतिशत ही स्वच्छ जल है बाकी समुद्र और खारा पानी, इसलिए जल का संरक्षण  आवश्यक है.  भोलू ने कहा हम हर स्तर अपने प्रयोग किए जल और बरसात के जल का संरक्षण अवश्य करना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमें जल से संबंधित कोई परेशानी का सामना ना उठाना पड़े.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनकर सिंह ने कहां कि मोदी सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं.

कार्यक्रम में मुख्य रूप  से विजय सिंह, जग्गी चौधरी, जय नारायण सिंह, संतोष सिंह, विकास यादव, अजीत प्रताप सिंह, हरिराम चौधरी, संदीप सिंह, राहुल सिंह, रामरेखा चौधरी, प्रदीप यादव, राहुल यादव, इंद्राज सिंह, भास्कर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.  

यूपी के इस जिले में 10 मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 10 मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti