जनपद स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता बस्ती में, 17–19 आयु वर्ग के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार के प्रांगण में आगामी 1 सितंबर सोमवार को आयोजित की जाएगी। जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार द्विवेदी ने पत्र जारी करके बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र दिनांक 14 जुलाई 2025 के अनुपालन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
शारीरिक शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 17 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों की टीमें पात्रता प्रमाण पत्र की सात प्रतियों एवं आधार कार्ड तथा अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित सूची के साथ प्रातः 9रू00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। प्रतिभागी अपनी टीम के साथ कोच एवं टीम मैनेजर को भी साथ में अवश्य लायें
ताजा खबरें
About The Author
