बस्ती के फोटोग्राफरों ने ड्रोन कैमरा प्रतिबंध पर भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
.jpg)
ज्ञापन देने के बाद एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राणा अमीर चंद ने कहा कि ड्रोन कैमरा संचालन को लेकर तरह-तरह की अफवाहे तैर रहीं है किन्तु व्यवहारिक स्तर पर यह नहीं बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरा किन नियमों से संचालित होगा.
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि ड्रोन के संचालन पर लगाए गए प्रतिबंध से उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इस प्रतिबंध के कारण हजारों फोटोग्राफरों की आजीविका प्रभावित हुई है और ग्राहकों की भी मांग पूरी नहीं हो पा रही है. विवाह समारोह, मैरिज हॉल और निजी आयोजनों में पंजीकृत फोटोग्राफरों को निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी जाए. ड्रोन के संचालन के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश और अनुमति की प्रक्रिया तय की जाए. इस प्रतिबंध से प्रभावित फोटोग्राफरों को आजीविका के संकट से राहत प्रदान की जाए.
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन के ओम प्रकाश ठाकुर, अफरोज अहमद, सोनू कुमार, दिनेश कुमार, सुमित कुमार पटवा, दुर्गेश मौर्या, निखिल कुमार, संदीप चौधरी, रविन्द्र चौधरी, शिवकुमार, महेश गौड़, अनित कुमार सिंह, मो. शाहिद, शिवम कुमार के साथ ही अनेक फोटोग्राफर और ड्रोन कैमरा संचालन करने वाले लोग उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.