बस्ती सदर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अन्नपूर्णा गोदाम का स्थान बदले जाने की मांग
.jpg)
ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता अभिषेक राजभर ने बताया कि चन्दोखा ग्राम सभा में अन्नपूर्णा गोदाम का निर्माण प्रस्तावित हुआ है, परंतु उसका निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा अपने निवास स्थान के पास कराया जा रहा है. इस स्थान पर बहुत कम कार्डधारक रहते हैं, जिसके कारण अधिकांश ग्रामीणों को गोदाम से राशन प्राप्त करने के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. इससे ग्रामीणों को असुविधा होगी. बताया कि ग्राम सभा में ऐसे क्षेत्र मौजूद हैं जहाँ अधिकांश कार्डधारक रहते हैं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से लाभ उठाते हैं. यदि गोदामका निर्माण वहाँ कराया जाए सुविधा होगी. ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से गोदाम का निर्माण अपने निवास स्थान के पास कराने की बजाय इसे ग्राम सभा के सुविधाजनक स्थान पर कराया जाय.
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता अभिषेक राजभर के साथ मुख्य रूप से ओंकार चौधरी, उमेश चौधरी, अविनाश पाण्डेय, संजय राजभर, शम्भू, राहुल, सुनील, कन्हैया, जितेन्द्र, हरि प्रसाद, दिनेश कुमार, राम सजीवन, गोपीचन्द, हरीश, निर्मल, मंजू देवी, सुनीता देवी, गुडिया, शम्भू राजकुमार, सर्वजीत, सियाराम, तुलसीराम, संदीप, फूलचन्द्र, राजेन्द्र, संजू, विजय, विशाल, लवकुश के साथ ही अनेक ग्रामीण शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.