उपरगामी सेतु निर्माण की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

उपरगामी सेतु निर्माण की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
basti pandey bazar news

बस्ती . रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद को सौंपा. मांग किया किया रेलवे स्टेशन के निकट शुगर मिल समपार सं. 198 बी पर प्रस्तावित उपरगामी सेतु का निर्माण सुनिश्चित कराया जाय.

ज्ञापन में कहा गया है कि उपरिगामी सेतु न होने के कारण आये दिन जाम एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इस सम्बन्ध में लम्बे समय से पत्र व्यवहार के बाद इसे रेलवे ने वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के पिंक बुक में शामिल किया किन्तु न जाने किन कारणों से उसे डिलीट कर दिया गया. उपरिगामी सेतु का बनाया जाना एवं रेलवे एवं आम नागरिकों के हित में अति आवश्यक है.

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को दिये ज्ञापन में चेतावनी दिया गया है कि यदि 15 दिनों के भीतर लिखित रूप से आश्वासन एवं कार्यावधि न बताया गया तो क्षेत्रीय नागरिक धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: Basti में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, रंगोली व दीप सजाकर रच दी भव्य छटा

ज्ञापन सौंपने वालों में मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोज कुमार यादव के साथ ही अनिल पाण्डेय, रंजीत यादव, राजू चौधरी, गणेश गुप्ता, आशीष, राजकुमार गुप्ता, रमेश, पप्पू, सन्नी, इरशाद, अशोक आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti