डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बस्ती में 10 जुलाई से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

बस्ती.आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, कलक्ट्रेट एवं सभी तहसील परिसर मुख्यालय में किया जाएगा. उक्त जानकारी सीआरओ नीता यादव ने दिया है. उन्होने वन, सभी उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अपर उप जिलाधिकारी, अपर निदेशक कोषागार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत के सभी खण्ड, बीएसए, डीआईओएस, आबकारी, जिला पूर्ति, एआरटीओ, श्रम, समाज कल्याण, कार्यक्रम अधिकारी, ईओ नगर पालिका, डीपीआरओ, सहायक निबन्धक सहकारी समितिया, सभी तहसीलदार को भेजे गये पत्र में कहा है कि राजस्व, चकबन्दी, स्टाम्प, भूमि अधिग्रहण, दाखिल खारिज, लघु अपराध, श्रम आदि वादों का अधिक से अधिक संख्या में चिन्हांकित करते हुए 10 जुलाई को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक