पुण्यतिथि पर याद किए गए नंदकिशोर साहू

बस्ती. बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर व्यापारी नेता नंदकिशोर साहू को याद किया गया. गत वर्ष कोरोना महामारी से उनकी असमय मृत्यु हो गयी थी. श्रद्धांजलि सभा में एकत्र हुये व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नंदकिशोर साहू के योगदान को याद किया. सभा का संचालन मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने किया.
महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा नंदकिशोर के लिये कोई काम मुश्किल नही था. वे दृढ प्रतिज्ञ थे, जो ठान लेते थे उसके करके मानते थे. व्यक्तिगत जीवन से ऊपर उठकर उन्होने समाज के लिये खुद को समर्पित कर दिया था. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र चौरसिया, सुनील कुमार गुप्ता, प्रभुप्रीत सिंह, अतुल शुक्ला, डा. अश्वनी गुप्ता, सरदार सिंह लोचन, लाला साहू, बैजनाथ अग्रहरि, सुनील कसौधन, ऋषभ गुप्ता, संजय अग्रहरि, सुनील श्रीवास्तव, हरि मोहन, शिवलाल जायसवाल, अनिल गुप्ता, राजीव अग्रवाल, रमेश सिंह, परशुराम चौधरी, अनूप अरोरा, कमल राजपाल, रामकिशोर साहू, सरदार डेजी, शम्भूनाथ कसौधन आदि शामिल थे. अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत व्यापारी नेता को साथियों ने श्रद्धांजलि दिया.