व्यापारी गया प्रसाद गाडिया के निधन पर शोक

व्यापारी गया प्रसाद गाडिया के निधन पर शोक
Img 20190909 Wa00003

बस्ती. पुरानी बस्ती के प्रतिष्ठित पेट्रोलियम व्यापारी एवं रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी गया प्रसाद गाड़िया का लखनऊ के मेदांता में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन से व्यापारियों, सामाजिक संगठनों में शोक की लहर है.

ऑल इंडिया एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ल, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, रत्नाकर धुसिया, माधव सिंह, महामंत्री प्रत्यूष विक्रम, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित सभी डीलरों ने गया प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में परिवहन विभाग का एक्शन, 707 चालान और ₹4.52 लाख की वसूली

On