Mohit Yadav Case: मोहित यादव मामले में बड़ा अपडेट, सत्यम समेत पांच और गिरफ्तार

Mohit Yadav Basti News

Mohit Yadav Case: मोहित यादव मामले में बड़ा अपडेट, सत्यम समेत पांच और गिरफ्तार
satyama gupta arrested

Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 12 जुलाई को हुए मोहित यादव अपहरण और फिर हत्याकांड में पांच और लोग गिरफ्तार हुए हैं. इसमें सत्यम भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार स्वाट, एसओजी और बस्ती पुलिस की टीम ने पुलकित जैन, सत्यम गुप्ता, मो. आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह और विपिन गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

बस्ती पुलिस ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकार सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एसडीआरएफ टीम की मदद से कुआनो नदी में अपहृत बालक मोहित यादव की तलाश में चंगेरवा के सामने कुआनो नदी में लगभग 15 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन किया गया.

पुलिस टीम ने सत्यम और पुलकित को पॉलिटेक्निक चौराहे, आसिफ इद्रीशी को कैली मोड़,अमित सिंह की गिरफ्तारी गजराज ढाबा और विपिन गुप्ता की गिरफ्तारी दसकोलवा पेट्रोल पंप से गिरफ्तारी किया है.  

यूपी की ये महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये, जानिए ‘लखपति दीदी’ योजना की पूरी कहानी यह भी पढ़ें: यूपी की ये महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये, जानिए ‘लखपति दीदी’ योजना की पूरी कहानी

Basti Police ने दी ये जानकारी
बस्ती पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुए अपहरण में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो अदद मोबाइल बरामद किए गया है.

Basti News: विकास भवन में विधि विधान से पूजा के बाद खिचड़ी सहभोज का आयोजन यह भी पढ़ें: Basti News: विकास भवन में विधि विधान से पूजा के बाद खिचड़ी सहभोज का आयोजन

इस मामले में पुलिस अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें आदित्य विक्रम सिंह, अनुद्राक्ष पांडेय, प्रेरित पाल समेत 9 और लोग शामिल है. उधर, अभी भी पुलिस को प्रिंस की तलाश जारी है. प्रिंस पर आरोप है कि उसने ही मोहित यादव के शव को कुआनो नदी में ठिकाने लगाया था.

UP के 3.5 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 116 करोड़ रुपये मिलेंगे वापस यह भी पढ़ें: UP के 3.5 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 116 करोड़ रुपये मिलेंगे वापस

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है