Mohit Yadav Case: मोहित यादव मामले में बड़ा अपडेट, सत्यम समेत पांच और गिरफ्तार
Mohit Yadav Basti News

Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 12 जुलाई को हुए मोहित यादव अपहरण और फिर हत्याकांड में पांच और लोग गिरफ्तार हुए हैं. इसमें सत्यम भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार स्वाट, एसओजी और बस्ती पुलिस की टीम ने पुलकित जैन, सत्यम गुप्ता, मो. आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह और विपिन गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम ने सत्यम और पुलकित को पॉलिटेक्निक चौराहे, आसिफ इद्रीशी को कैली मोड़,अमित सिंह की गिरफ्तारी गजराज ढाबा और विपिन गुप्ता की गिरफ्तारी दसकोलवा पेट्रोल पंप से गिरफ्तारी किया है.
Basti Police ने दी ये जानकारी
बस्ती पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुए अपहरण में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो अदद मोबाइल बरामद किए गया है.
इस मामले में पुलिस अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें आदित्य विक्रम सिंह, अनुद्राक्ष पांडेय, प्रेरित पाल समेत 9 और लोग शामिल है. उधर, अभी भी पुलिस को प्रिंस की तलाश जारी है. प्रिंस पर आरोप है कि उसने ही मोहित यादव के शव को कुआनो नदी में ठिकाने लगाया था.