Mohit Yadav Case में बस्ती पुलिस के खुलासे के बाद मोहित की मां ने कर दी बड़ी मांग, जानें- क्या कहा?
Mohit Yadav News
इस बीच मोहित की मां की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस के खुलासे के बाद अनशन स्थल से ही मोहित की मां ने कहा कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. मेरे बच्चे को लेकर वो लोग चले गए.
जब पुलिस की प्रेस वार्ता से यह सूचना अनशन स्थल तक पहुंची कि मोहित अब इस दुनिया में नहीं है तो परिजनों की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. निराश, हताश परिजन रोने बिलखने लगे. मोहित के परिवार उनकी मां और बहन हैं.मोहित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है.
बस्ती पुलिस ने क्या बताया?
बस्ती पुलिस ने बुधवार को बताया कि अमन, करन, सादिक, आदित्य विक्रम, प्रेरित पाल और अनुद्राक्ष पांडेय समेत कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा कुछ और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि सारा मामला अमन के छोटे भाई सत्यम के एक वीडियो से जुड़ा हुआ था.
बस्ती एसपी ने कहा कि वीडियो बस्ती पुलिस के पास है. वीडियो को हटाने को लेकर सत्यम ने कुछ दिनों पहले आदित्य से बात की थी. यह वीडियो मार्च में बनाया गया था और मोहित कथित तौर पर सत्यम को इसके लिए ब्लैकमेल करता था.