Basti News: परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर मेधा ने बाबा साहब को किया नमन्
प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने जिस असमानता की खाई को पाटने के लिये मुहिम छेड़ा था वह आज गहरी होती जा रही है। कहा कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रों की शिक्षा के लिये बडा आधार है किन्तु उसे एक-एक समाप्त किया जा रहा है।
कहा कि सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिले इस दिशा में संघर्ष लगातार जारी रहेगा। मेधा द्वारा निरन्तर जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त धनादोहन, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें: Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागतकहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के निर्धन छात्रों का निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के नियम का पालन कराने के लिये मेधा संघर्षरत है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय खोलने की जगह उसे बंद कराया जा हा है। यह गरीब, दलित, अल्पसंख्यक बच्चों को अशिक्षित रखने का षड़यंत्र है और बाबा साहब के सपनों पर कुठाराघात है।
कहा कि उच्च शिक्षा में मनमानी फीस लिया जा रहा है। बीएससी नर्सिंग कालेज बिना आईएनसी एप्रूबल के चलाये जा रहे हैं। यह डिग्री अन्य प्रान्तों में मान्य नहीं है। मेधा इन सवालों को लेकर निरन्तर संघर्षरत है।
बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय मुन्ना, राहुल तिवारी, चन्द्र प्रकाश गौतम, भीम प्रकाश शाही, प्रतीक मिश्र, अंशू चौरसिया, अमरनाथ यादव, गिरीरा गिरी, अमरनाथ यादव, रामू गौतम, उमाकान्त गौतम, दीपक सिंह आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author