Basti News: परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर मेधा ने बाबा साहब को किया नमन्

Basti News: परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर मेधा ने बाबा साहब को किया नमन्
Basti News

मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया।


प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने जिस असमानता की खाई को पाटने के लिये मुहिम छेड़ा था वह आज गहरी होती जा रही है।  कहा कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रों की शिक्षा के लिये बडा आधार है किन्तु उसे एक-एक समाप्त किया जा रहा है।

कहा कि सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिले इस दिशा में संघर्ष लगातार जारी रहेगा। मेधा द्वारा निरन्तर जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त धनादोहन, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।

Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत यह भी पढ़ें: Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत

कहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के निर्धन छात्रों का निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के नियम का पालन कराने के लिये   मेधा संघर्षरत है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय खोलने की जगह उसे बंद कराया जा हा है। यह गरीब, दलित, अल्पसंख्यक बच्चों को अशिक्षित रखने का षड़यंत्र है और बाबा साहब के सपनों पर कुठाराघात है।

Basti News: रक्तदान दूसरों की जान बचाने का अवसर- अंकुर वर्मा यह भी पढ़ें: Basti News: रक्तदान दूसरों की जान बचाने का अवसर- अंकुर वर्मा

 कहा कि उच्च शिक्षा में मनमानी फीस लिया जा रहा है। बीएससी नर्सिंग कालेज बिना आईएनसी एप्रूबल के चलाये जा रहे हैं। यह डिग्री अन्य प्रान्तों में मान्य नहीं है। मेधा इन सवालों को लेकर निरन्तर संघर्षरत है।

Basti News: दबंगों ने मां बेटे को मारा पीटा, एसपी से लगाया न्याय की गुहार यह भी पढ़ें: Basti News: दबंगों ने मां बेटे को मारा पीटा, एसपी से लगाया न्याय की गुहार


बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से  उमेश पाण्डेय मुन्ना,  राहुल तिवारी, चन्द्र प्रकाश गौतम, भीम प्रकाश शाही, प्रतीक मिश्र, अंशू चौरसिया, अमरनाथ यादव, गिरीरा गिरी, अमरनाथ यादव, रामू गौतम, उमाकान्त गौतम, दीपक सिंह आदि शामिल रहे। 

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti