वित्त राज्य मंत्री से विधायक संजय ने किया क्षेत्र में डाक, बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की मांग
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बस्ती. केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का मंगलवार को स्थान-स्थान पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में जन आशीर्वाद यात्रा की कड़ी में विधानसभा क्षेत्र के बेलहरा, लक्ष्मणपुर, जिनवा ,पचमोहनी, सोनहा, भानपुर, नरखोरिया असनहरा आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया, दुबौली में समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देेते हुये कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करंे. सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सल्टौआ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह, रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में भी केन्द्र और राज्य की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास संकल्प के साथ सबका विश्वास जीता है.
स्वागत करने वालों में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, अतुल यादव, राम निवेश, विजय तिवारी, राजकुमार चौरसिया, बलराम सिंह, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ जायसवाल, रिंकू त्रिपाठी, मदन सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राज प्रताप गुप्ता, रामललित यादव, ओंकार सिंह, महेश सिंह, अखिलेश चौधरी उर्फ बिक्की, चंदन श्रीवास्तव, विकास शर्मा, मोहर चौधरी, उमेश ठाकुर, उमेश यादव, अनिल कुमार पाण्डेय अमर सोनकर आदि शामिल रहे . यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.