सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से मिले विधायक संजय, दिलाया न्याय का भरोसा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से मिले विधायक संजय, दिलाया न्याय का भरोसा
sanjay pratap jaisawal

बस्ती . रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को भानपुर एवं रूधौली तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में हिस्सा लिया. सम्मान की उम्मीद में आवेदन लेकर आये कुछ फरियादियों से विधायक संजय ने स्वयं वार्ता की और सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाय. यह भी कहा कि फरियादियों को बार-बार दौड़ना न पड़े और यदि तत्काल समाधान  न हो पाये तो लिये गये निर्णय, कार्यवाही की सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर दिया जाय.

विधायक संजय प्रताप ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि अनेक मामलों में त्वरित कार्यवाही न होने के कारण लोगों को दौड़ना पड़ रहा है. कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारी स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण करायें.

समाधान दिवस के दो कार्यक्रमों में विधायक संजय के साथ मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह, रमेश ठाकुर, राजू पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. यह जानकारी     विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में 13 कानूनों में बदलाव, योगी सरकार का बड़ा कदम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti