रंग लाई विधायक प्रतिनिधि राजकुमार की शिकायत, मिशन प्रबंधक का हुआ सहारनपुर स्थानान्तरण

रंग लाई विधायक प्रतिनिधि राजकुमार की शिकायत, मिशन प्रबंधक का हुआ सहारनपुर स्थानान्तरण
raj kumar shukla

बस्ती . बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला की शिकायत पर शासन ने  बस्ती में तैनात संविदाकर्मी शहरी मिशन प्रबंधक आरिफ जफर खान का स्थानान्तरण सहारनपुर जनपद के लिये कर दिया है.

सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शहरी मिशन प्रबंधक आरिफ जफर खान  के विरूद्ध  कल्याणकारी योजनाओं जैसे लोनिंग, आवास लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजने के नाम पर न उगाही का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई  की मांग किया गया था. 

राजकुमार शुक्ला ने बताया कि  डूडा में आरिफ जफर खान के स्थान पर विनीता सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है इसके बावजूद आरिफ जफर खान से अधिकारियों द्वारा सेवायें ली जा रही थी.

यह भी पढ़ें: बस्ती: नवजात की मौत पर परिजन भड़के, डॉक्टर बोले– आरोप बेबुनियाद

विधायक प्रतिनिधि  ने बताया कि श्रम एवं सेवा योजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, उ.प्र. श्रम सेवा योजन एवं भवन सनिर्माण रजनीकान्त मौर्य द्वारा  जिलाधिकारी को आरिफ जफर खान के सम्बन्ध में पत्र एवं कार्रवाई के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया था. लम्बी प्रकिया के बाद आखिरकार आरिफ जफर खान को डूडा से हटाया गया.

यह भी पढ़ें: Basti Press Club चुनाव 2025 दिलचस्प, 6 पदों के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन, देखें पूरी लिस्ट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti