बस्ती में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शनिवार को भाजपा 11 टीम ने जिलाधिकारी  को ज्ञापन सौंपकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जोच और कार्रवाई की मांग किया।  टीम ने डीएम को बताया कि बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग फर्जी पहचान पत्र और झूठे दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से बस्ती जनपद में रह रहे हैं। ये लोग बाहर से आकर गांवों में फेरी का कार्य करते हुए स्थायी निवास बना लिये हैं तथा आये दिन चोरी-चकारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ज्ञापन के माध्यम से टीम ने मांग किया कि  मजिस्ट्रेट स्तर से निष्पक्ष जांच कराई जाय।  तहसील व थाना स्तर पर संयुक्त टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाए और यदि उनके दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो दोषियों व उनके सहयोगियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

भाजपा 11 टीम ने स्पष्ट कहा कि यदि इस विषय में समयबद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में  सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’  राजकुमार शुक्ल , दिलीप पाण्डेय,  विद्यामणी सिंह , अभिषेक कुमार, विनोद चौधरी ,  प्रदीप निषाद  एवं तारक जायसवाल शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बसन्त चौधरी की माता, अवधेश सिंह के पत्नी के निधन पर शोक

On

About The Author

Pradeep Chandra Pandey Picture

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.