जरूरतमंदों में किया मास्क, सैनेटाइजर का वितरण
साझा प्रयास से ही इस महामारी पर नियंत्रण
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. कोरोना संकट काल के दौरान धीरे-धीरे सामाजिक संगठन सहयोग के लिये आगे आने लगे हैं. मंगलवार को शान्ती चेरीटेविल ट्रस्ट अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ ने जरूरतमंदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया.
कहा कि साझा प्रयास से ही इस महामारी पर नियंत्रण हो सकेगा. लोगों से आग्रह किया कि मास्क अवश्य लगाये और यह प्रयास करें कि आस पास का कोई गरीब परिवार भूखों न सोने पाये. इस कोरोना काल और लॉक डाउन में अनेक लोगों की रोजी रोटी छिन गई है और कई परिवारों पर वज्रपात हुआ है. अनेक बच्चे अनाथ हो गये. प्रयास होगा कि यथा संभव पीड़ितों की मदद चरणबद्ध ढंग से जारी रखा जाय.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान, अपने जिले में कर सकेंगे काम
मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से महेश तिवारी, मनोज जायसवाल, शोएब अहमद, पिंकी, अनूप सिंह, विश्वम्भरनाथ तिवारी, पवन दूबे आदि ने सहयोग किया.
On