Basti News- रामजानकी मार्ग पर बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 9 लोग घायल

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज के निकट मंगलवार की शाम सात बजे अयोध्या से आ रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली कार से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में नौ श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है. दर्जन भर श्रद्धालुओं को मामूली चोट लगी है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दुबौलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंच गए और घायलों को अपने तथा अन्य वाहनों से सीएचसी बहादुरपुर कलवारी भेजा. ट्रैक्टर ट्राली पर कुल 54 लोग सवार थे. कलवारी थाना क्षेत्र के तिसाहें गांव निवासी जियालाल यादव ने नया ट्रैक्टर खरीदने पर गांव के लोगों को मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली पर बैठाकर अयोध्या दर्शन के लिए ले गए थे.
कार चालक हादसे के बाद भाग निकला. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं कार नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जा रही है. घायल पक्ष की ओर से अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है.