Basti News: बस्ती सदर के विधायक महेंद्र नाथ यादव पर ब्लॉक प्रमुख का अपहरण करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Basti News: बस्ती सदर के विधायक महेंद्र नाथ यादव पर ब्लॉक प्रमुख का अपहरण करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
mahendra nath yadav ram kumar basti

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती (Basti News) में सदर सीट से चुने गए विधायक और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव (Mahendra Nath Yadav) के 8 थानों की फोर्स ने घर छापा मारा. सपा विधायक महेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने बहादुरपुर ब्लॉक (Bahadurpur Block News) के प्रमुख रामकुमार (Ramkumar Basti) का अपहरण किया है. इस मामले में पुलिस ने कलवारी थाने में पहले सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया फिर बंधक ब्लॉक प्रमुख को खोजने की कार्रवाई शुरू की.

इसके बाद प्रमुख रामकुमार की लोकेशन सपा विधायक के घर मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही सपा विधायक ने दरवाजा बंद कर लिया जिसके बाद काफी देर तक पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी रही. इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाई और सपा विधायक महेंद्र यादव को बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को पुलिस को सौंपना पड़ा. पुलिस टीम ने ब्लॉक प्रमुख रामकुमार और उनकी पत्नी व 4 छोटे बच्चों को भी सपा विधायक के चंगुल से छुड़ाया.

यह भी पढ़ें: यूपी को मिली एक और वंदे भारत Express , जाने रूट

यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन

दावा है कि सपा विधायक महेंद्र यादव के घर में पिछले 5 महीने से प्रमुख परिवार के साथ बंधक बने हुए थे. बीते साल मई में रामकुमार पंचायत चुनाव में पहले तो बीजेपी के टिकट से चुनाव जीते मगर कुछ ही दिन बीतने के बाद पलटी मार ली और सपा के पाले में चले गए. तब से रामकुमार को बीजेपी के नेता ढूंढ रहे थे मगर उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म

वहीं रामकुमार ने बताया कि उन्हें जबरन पिछले 5 महीने से उनका परिवार सहित अपहरण करके रखा गया है. किसी तरह से आज उन्हे पुलिस ने बंधक मुक्त कराया है. उधर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मार्च का शाम को थाना कलवारी पर मिठाईलाल ने आकर ये सूचना दी उनके जीजा रामकुमार को 23 अक्टूबर 2021 को जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महेन्द्रनाथ यादव अपने साथ लेकर गए थे. और उनके जीजा रामकुमार द्वारा 17 मार्च की रात में अपने साले ओमप्रकाश से फोन पर बातचीत में बताया गया कि उनको जबरदस्ती महेन्द्र नाथ यादव ने आवास पर बंधक बनाया हुआ है और उनको निकलने नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी

एसपी ने कहा कि ओमप्रकाश की इस तहरीर के आधार पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने कुछ ऑडियो भी उपलब्ध कराए हैं. उन ऑडियो को सुन करके तहरीर पंजीकृत की गई और जब मौके पर पुलिस गई तो वहां पर रामकुमार मौजूद थे.  एसपी ने आगे कहा कि रामकुमार को वहां से लेकर के उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन,कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला,मीन, वृषभ, कन्या, धनु, मकर का आज का राशिफल
यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे
यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
यूपी में इन 4 जिलो को जल्द मिलेगी यह बड़ी योजना, जानिए पूरा प्लान
यूपी में इस रूट पर अब नहीं लगेंगा जाम, रिंग रोड को शासन ने दी स्वीकृति