बस्ती में पीएम मोदी ने जनता से कहा- राम-राम, हरीश द्विवेदी, जगदंबिका पाल और प्रवीण के लिए बदल गए हवा

बस्ती में पीएम मोदी ने जनता से कहा- राम-राम, हरीश द्विवेदी, जगदंबिका पाल और प्रवीण के लिए बदल गए हवा
4fd84178-4351-4d72-9865-ab26bfdb1589

बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा संबोधित की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद मौजूद रहे. 

पीएम मोदी ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है, इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी. पीएम ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये हुजूम हमारी सरकार के बीते 10 वर्षों के ट्रैक रिकॉर्ड पर जनता-जनार्दन की मुहर है. उत्तर प्रदेश के परिवारजनों ने हमेशा मुझे और मेरी पार्टी को झोली भरकर आशीर्वाद दिया है.

पीएम ने कहा कि देश में पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, इन पांच चरणों ने ही देश में मोदी सरकार पक्की कर दी है.  इंडी अलायंस वालों का बयान देख लीजिए, पूरा इंडी अलायंस ऐसी निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उनको ये भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं.


बस्ती में पीएम नरेन्द्र मोदी बोल रहे है। 


हमारा भारत आज दुनिया की 5 वी बडी अर्थब्यवस्था बन गया है। 

मोदी की सरकार बनना पव्का है। 


आपका वोट उसको पडना चाहिये जिसकी सरकार बनने की गांरटी है।

सपा और कांग्रेस को पडने वाला वोट किसी काम का नहीं है। 

इंडिया एलायंस के नेता का बयान देख लीजिये इंडिया एलायंस निराशा के गर्त में डुबा है। 

साथियों देश में 5 चरण के चरण के चुनाव हो चुके है 5 चरण ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पव्की कर दी है। 

आपकी तपस्या को हम विकास के साथ लोटायेंगे 

मैं आपकी तपस्या को कभी बेकार नहीं जाने दूंगा 

दोपहर में घुप में लोग तपस्या कर रहे है हमें आर्शीर्वाद देने के लिये 


मैं पहले भी इसी मैदान में आपके बीच आ चुका हूं।

ये मोदी की गांरटी है 

यहां के लोगों ने हमेशा मेरा काम और बात और वायदों और इरादों पर भरोसा किया है।


बस्ती में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे है। 

यूपी की 80 सीट पर कमल खिलेगा  

4 जून को यूपी में 80 कमल खिलेगा 

आत्मिनर्भर और विकसीत भारत के लिये हमलोग काम कर रहे है।

फिर एक बार मोदी सरकार 

400 की जब बात होती है तो कांग्रेस और सपा को चव्कर आने लगता है क्यों की ये दोनों पार्टी 400 सीट पुर चुनाव नहीं लडे रहे है।

चाहें जितनी जोर लगा लो आयेंगें तो मोदी ही 

5 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके है 4 जून के परिणाम के बाद अब कोई संदेह नही रह गया है।

चारो और एक ही नारा गूंज रहा है फइर एक बार मोदी सरकार

On