जेई मेन 2021 के परिणामों में अपराईज ट्यूटोरियल्स के 7 परीक्षार्थियों को मिली सफलता

जेई मेन 2021 के परिणामों में अपराईज ट्यूटोरियल्स के 7 परीक्षार्थियों को मिली सफलता
Uprise Tutorials get success in JEE Main 2021

बस्ती . शनिवार को घोषित हुये जेई मेन 2021 के परिणामों में अपराईज ट्यूटोरियल्स के 7 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. निदेशक ई0 अरूण कुमार एवं ई0 ऋषभ राज ने सफल परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कोरोना संकट काल की बाधाओं के बीच छात्रों ने अपना श्रेष्ठतम दिया. उनकी सफलता में शिक्षकांें की विशेष भूमिका है.

बताया कि ऋषभ यादव ने 95.44, प्रिन्स चौधरी 94.83, शिवम अग्रहरि को 89.25, हर्ष श्रीवास्तव 89.12, यश प्रताप सिंह 85.12, हर्ष गुप्ता 83.44 और पुरवेन्दु को जेई मेन 2021 के परिणामों में 81.48 परसेन्टाइल प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में STF और FSDA का एक्शन, 3 लोगों से मिले 1.20 करोड़ के प्रतिबंधित इंजेक्शन

अपराईज ट्यूटोरियल्स के 7 परीक्षार्थियों की सफलता पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. एस.पी. चौधरी, डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. इसी क्रम में अपराइज के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, वीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, दिनेश, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, सोनम पाण्डेय, श्याम जी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय आदि ने छात्रों के उज्जवलमय जीवन की कामना किया. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

On