धौरहरा में सीसी रोड का उद्घाटन

धौरहरा में सीसी रोड का उद्घाटन
CC Road in Dhaurahara

बस्ती . रविवार को साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के  पकरी नासिर ग्राम पंचायत के धौरहरा गांव में मनरेगा के अंतर्गत सीसी रोड का  उदघाटन पूर्व डाकपाल बाबूराम चौधरी ने किया. कहा कि अच्छी सडके विकास के अवसर देती है. आवागमन के साधन जितने सुलभ होंगे उसी गति से विकास के अवसर भी बढ़ेंगे. अध्यक्षता मो. अयूब ने किया .  

सीसी रोड के उद्घाटन  अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव, सचिव माण्डवी सिंह,जेई संजय सिंह, सारिका देवी, मो. खालिद खान, विजय कुमार, मो. सोएब, राम किशुन, गुलजारी लाल, सद्दाम, अकील अहमद,राम दुलारे, राम सजीवन, अब्दुल खालिक, सुनीत कुमार पंकज, कपिलदेव, गुलाब चंद, राम बुझारत, रवि चौधरी, महमूद अहमद, रोजन अली, राहुल कुमार, एजाज अहमद, विमल कुमार, पल्टूराम, अब्दुल्लाह, संतराम, मनोज कुमार के साथ ही  स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती के बंद स्कूलों में रील्स बनाने का ट्रेंड! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

On