बस्ती में बारिश से प्रमुख सड़कों पर जलभराव, गड्ढों की वजह से लगी बेरिकेटिंग

बस्ती में बारिश से प्रमुख सड़कों पर जलभराव, गड्ढों की वजह से लगी बेरिकेटिंग
बस्ती में बारिश से प्रमुख सड़कों पर जलभराव, गड्ढों की वजह से लगी बेरिकेटिंग

उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. कुछ समय में ही तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने लगी. बारिश इतनी ज़ोरदार थी की जगहों-जगहों पर पानी भर गया.

Uttar Pradesh News  (19)
SBI बैंक के पास पानी में फंसी गाड़ियां

बारिश के कारण रास्ते खराब

बस्ती जिले में सुबह 11 बजे से हो रही बारिश के कारण कई जगहों के सड़के पूरी तरह से खराब हो गई है. हर तरफ पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई रास्तों पर चलना मुश्किल भरा हो गया है.

Uttar Pradesh News  (21)
दक्षिण दरवाजा से बड़े अस्पताल जाने वाली सड़क पर जलभराव
स्कूल से लौटते बच्चों को परेशानी 


भारी बारिश के कारण स्कूलों से लौट रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों व लोगों को आने-जाने में बेहद परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Basti: बैडमिन्टन के सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला

Uttar Pradesh News  (20)
रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर जलभराव
आगामी 5 दिनों तक होगी बारिश 


मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया है कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों तेज़ हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बीच बस्ती जिले में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में जमीनी विवाद ने बढ़ाई टेंशन: नाती ने बाबा- दादी की जान को खतरा बताकर SP से लगाई गुहार

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।