Basti: बैडमिन्टन के सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला

Basti: बैडमिन्टन के सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला
basti breaking news basti news

श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज सभाकक्ष में मंगलवार को माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया। साथ ही 9,10,11 सितंबर को बरेली में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खूब अभ्यास करने का सुझाव दिया।


अंडर- 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में संतकबीरनगर जनपद  के खिलाड़ी वैभव त्रिपाठी, आदित्य कुमार, राहुल और गणेश विजेता रहे। उपविजेता श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज बस्ती के आंशिक कुमार, अभिषेक कुमार और विष्णु घोषित किए गए। अंडर -19 बालक वर्ग में बस्ती जनपद के खिलाड़ी हिरण,अनुराग कुमार और सुन्दरम गौड़ विजेता बने।


आयोजक प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहित किया। कहा कि छात्र छात्राओं के चतुर्दिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है।इसी लिए विद्यालयी शैक्षिक पंचांग में भी खेलों को पर्याप्त समय दिया जाता है। निर्णायक डा सुनील कुमार विश्वकर्मा, अमरजीत वर्मा व बाबू दौलतराम रहे। बस्ती के क्रीड़ा सचिव अमित यादव ने कहा कि बस्ती मंडल के सभी विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए बरेली ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम में सुनीता पाण्डेय,देवेन्द्र तिवारी,अजय कुमार,कृष्ण कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय,सुभाष चन्द्र चौधरी,विकास सिंह, रमेश गुप्ता संदीप पाण्डेय,ओमनारायण शुक्ल, राजेश सिंह, रमेश चौधरी तथा महेंद्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: जांच रिपोर्ट के बाद बस्ती के इस अस्पताल की मान्यता रद्द

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti