बस्ती: कायस्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, जनवरी में होगा खिचड़ी सहभोज

बस्ती: कायस्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, जनवरी में होगा खिचड़ी सहभोज
बस्ती: कायस्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, जनवरी में होगा खिचड़ी सहभोज

कायस्थ सेवा ट्रस्ट की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, जनवरी 2026 में खिचड़ी सहभोज एवं अप्रैल 2026 में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी संगठन के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

इसी क्रम में पदाधिकारियों की सहमति से पठान टोला से प्रवीण श्रीवास्तव, मंगल बाजार से अजय श्रीवास्तव व बैरिहवा  मोहल्ले से मनोज कुमार श्रीवास्तव को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया और रौतापार मोहल्ले से सौरभ श्रीवास्तव को वार्ड उपाध्यक्ष घोषित किया गया। संगठन के जिला महामंत्री विश्वास चित्रांश को विकासखण्ड सल्टौआ, रामनगर व रुधौली का प्रभारी बनाया गया वही अभिषेक श्रीवास्तव को गौर ब्लाक के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई।


जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा ट्रस्ट का विस्तार निरन्तर जारी है। मजबूत संगठन से ही रचनात्मक लक्ष्य हासिल होंगे।  जिला महामंत्री विश्वास चित्रांश व अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी हम लोगों को दी गयी है उसका विस्तार जल्द से जल्द कराया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कायस्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव,ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, मंडल संरक्षक डब्बू श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, सलाहकार समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, जिला संयोजक राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रणदीप माथुर व शिवनंदन श्रीवास्तव, जिला सचिव सुजीत कुमार श्रीवास्तव,  कटरा वार्ड अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, पिकौरा शिव गुलाम वार्ड अध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव तथा रौतापार वार्ड अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में  बताया गया कि अगली मासिक बैठक संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास पर महीने के पहले रविवार को होगी।

यह भी पढ़ें: बस्ती: बारिश से धान की फसलें बर्बाद, किसान मोर्चा ने डीएम से मुआवजा दिलाने की मांग की

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti