बस्ती डीएम एक्शन मोड में, अभिलेखागार और नकल अनुभाग की जांच में दिखीं ख़ामियाँ
निरीक्षण के दौरान जमाबन्दी व फौजदारी अभिलेखागार में बस्तों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया. जिलाधिकारी ने पुराने बस्तों को बदलने के निर्देश दिए. वहीं नकल अनुभाग में नक्शे की नकल प्रिंट करवाकर चेक किया गया, जहां पेंडेंसी अधिक मिली. इस पर डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि “लगातार कार्य कराकर एक माह के भीतर नकल की पेंडेंसी 500 से कम की जाए.”
नगर विकास विभाग (स्थानीय निकाय) से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वेन्डिंग जोन बनाने से पहले व्यापारियों व हितधारकों से सहमति प्राप्त की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशसीलिंग अनुभाग में शत्रु एवं निष्कान्त सम्पत्ति का कोई प्रकरण लंबित नहीं पाया गया. एसएलएओ कार्यालय के अंतर्गत चल रही तीन परियोजनाओं में प्रभावित किसानों को 90 प्रतिशत प्रतिकर भुगतान किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने शेष भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजनजारत, प्रशासनिक कक्ष, बिल, न्याय सहायक, राजस्व सहायक, आयुध, वाद, ईआरके, खनन, सीआरए, जन सूचना, आपदा, भूलेख और शिकायत अनुभाग में सभी कार्य संतोषजनक पाए गए.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरनिरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.