खबर का असर: विद्युत शवदाह गृह के लिए MLA ने CM को लिखी चिट्ठी, MP बोले- करेंगे हरसंभव कोशिश

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. भारतीय बस्ती में छपी खबर ‘कोरोना ने दिखाया इलेक्ट्रिक शवदाह गृहों के जरूरत का रास्ता‘ को लोगों ने जमकर सराहा. खबर को संज्ञान में लेते हुए रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्युत शवदाह गुह के निर्माण के लिए पत्र लिखा है. पत्र में मांग किया है की जनहित व प्रदूषण को नियंत्रित करने में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण बेहद जरूरी है. इसके निर्माण से वायु व जल प्रदूषण पर रोक लगेगी.
अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली लकडियों पर निर्भरता कम होगी. जिससे वन्य पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी. जल्द से जल्द शवदाह गृह के निर्माण के लिए जगह का चयन कर इसे अमली जामा पहनाया जाए.
सांसद हरीश द्विवेदी ने भी खबर को प्रमुखता से लेते हुए कहा है की विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर जल्द ही संबंधित लोगों से मिलकर इसे बनवाने का प्रयास किया जाएगा.