Basti News: सत्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल महरीपुर में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब जनरल मेडिसिन का भी निशुल्क इलाज
सर्जन डा. हनुमान सिंह ने बताया कि सत्या मल्टीस्पेशलिटी एंड आई हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी एवं नेत्र सर्जरी के साथ जनरल मेडिसिन से संबंधित समस्त प्रकार की बीमारियों का इलाज भर्ती एवं ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है . अब जनरल मेडिसिन के मरीजों को आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई है
बताया कि साधारण बीमारी जिनमें आपरेशन की जरूरत न हो जनरल मेडिसिंस के इलाज की श्रेणी में आती है जनरल मेडिसिंस की बीमारियों में सांस की समस्या , ब्रोंकाइटिस ,अस्थमा , सीओपीडी , टाइफाइड बुखार , फेफड़े की टीबी , डेंगू , शरीर में खून की कमी से , एनीमिया जैसी बीमारियों का निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जनरल सर्जरी में पेट, पाचन तंत्र (आंत, लिवर, पित्ताशय), त्वचा, स्तन, थायराइड और हर्निया जैसी कई तरह की सर्जरी होती हैं, जिनमें एपेंडिसाइटिस, पित्त की पथरी निकालना ,हर्निया , पाइल्स, फिस्टुला, थायराइड सर्जरी , और कोलोरेक्टल सर्जरी (आंत के कैंसर या सूजन के लिए) , जो अक्सर लेप्रोस्कोपिक या रोबोटिक तरीकों से भी की जाती हैं. अपेंडिक्स पित्त की थैली दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन हर्निया हाइड्रोसील एवं भगंदर स्थान में गांठ से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है
हॉस्पिटल की नेत्र सर्जन डा. ज्योति सिंह ने बताया कि लगभग 2 हजार मरीजों का कुशल नेत्र सर्जरी किया है . आंख में मोतियाबिंद समलबाई, ग्लूकोमा आंख में मांस का बढ़ना नाखुना का इलाज एवं सफल ऑपरेशन अस्पताल में किया जा रहा है .आयुष्मान कार्ड के मरीजों के लिए निशुल्क , इलाज ,रहना ,खाना भी निःशुल्क है. गरीब और असहाय किस्म के मरीजों को विशेष वरीयता हॉस्पिटल द्वारा दी जाती है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है