दुराचार का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर ठगी करने वाले गिरोह के मामले की आई.जी. करेंगे जांच
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने दिया मामले की जांचः कार्यवाही का निर्देश
बस्ती। जनपद में महिलाओं को रूपया दिलाने का लालच देकर निर्दोष लोगोें को दुराचार तक के मामलों में षड़यंत्र पूर्वक फंसाने और दबाव बनाकर धन उगाही कराने का गिरोह सक्रिय है। इस मामले में गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी शशिकान्त पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र ने मुख्यमंत्री से शिकायत किया। उनके पत्र पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आई.जी. बस्ती को मामले की जांच सौंपते हुये विधि सम्मत कार्यवाही की अपेक्षा किया है।
मुख्यमंत्री को दिये पत्र में शशिकान्त ने कहा है कि जनपद में अनेक लोग षड़यंत्रकारियों के चंगुल में फंसकर तबाह और बरबाद हो रहे हैं और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है। गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी दिलीप कुमार पुत्र सिद्धनाथ गैंग के सरगना के रूप में सक्रिय है। जांच कराने पर अनेक मामले सामने आ जायेंगे।
close in 10 seconds