प्रेमिका को चोरी के जेवरात देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर परसरामपुर में गिरफ्तार

प्रेमिका को चोरी के जेवरात देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर परसरामपुर में गिरफ्तार
thana parasrampur news

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में परशुरामपुर पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवर, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 23 अप्रैल की रात हर्रैया कस्बे में और 20 अप्रैल को अमारी बाजार स्थित बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना के पर्दाफाश का दावा किया है.

अभियुक्त श्यामजीत उर्फ रायफल की जामा तलाशी में एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पीली पन्नी मे जेवरात जिसमे दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अंगुठी पीली धातु तथा 4500 नगद बरामद हुआ . अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरे साथी धर्मेन्द्र वर्मा ने मिलकर दिनांक 23/24 अफैल की रात कस्बा हर्रैया से एक व्यक्ति के घर के छत के उपर जंगला तोड़ कर उसके घर से चुराये इसमे कुछ जेवर तथा 50000 नगद चोरी मे मिला था मैं तथा धर्मेन्द्र मिलकर आधा आधा बांट लिये. 

दावा किया कि 'मैंने बाकी जेवर फैजाबाद मे एक अनजान व्यक्ति को बेचा, मैं उसका नाम पता नहीं जानता हूं. उससे मुझे तीस हजार रुपये मिला तथा नगद चोरी किये गये रुपये से 25000 रुपये मिला था . रुपये मुकदमे की पैरवी तथा अन्य कार्य मे खर्चा जो गया है. उसी चोरी के जेवरात बचे है. जिसको मैं अपनी प्रेमिका को देने जा रहा था, तो पकड़ा गया. बरामद 4500 रुपये के बारे मे पूछने पर बताया कि हमने तथा धर्मेन्द्र ने मिलकर दिनांक 20/21 अप्रैल की रात मे ग्राम अमारी मे बीयर की दुकान मे चोरी किया कुल 14 पेटी बीयर चुराया जिसको ठेले पर लाद कर मै तथा धर्मेन्द्र हाईवे पर ले आये और ट्रक वालो को उसी रात 30,000 रुपये मे बेच दिये. मैं तथा धर्मेन्द्र आधा आधा रुपये बांट लिये शेष पैसा खर्च हो गया है . यह जो 4500 रुपये उसी बीयर के बिक्री का है .

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

 

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: UP में कब कर सकते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा? लखनऊ ,नोएडा , मेरठ ,कानपुर ,वाराणसी ,प्रयागराज, मथुरा ,आगरा समेत 75 जिलों की पढ़ें टाइमिंग

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों का बड़ा ऐलान: 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन और TET छूट के लिए दिल्ली में प्रदर्शन

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti