प्रेमिका को चोरी के जेवरात देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर परसरामपुर में गिरफ्तार

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में परशुरामपुर पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवर, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 23 अप्रैल की रात हर्रैया कस्बे में और 20 अप्रैल को अमारी बाजार स्थित बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना के पर्दाफाश का दावा किया है.
दावा किया कि 'मैंने बाकी जेवर फैजाबाद मे एक अनजान व्यक्ति को बेचा, मैं उसका नाम पता नहीं जानता हूं. उससे मुझे तीस हजार रुपये मिला तथा नगद चोरी किये गये रुपये से 25000 रुपये मिला था . रुपये मुकदमे की पैरवी तथा अन्य कार्य मे खर्चा जो गया है. उसी चोरी के जेवरात बचे है. जिसको मैं अपनी प्रेमिका को देने जा रहा था, तो पकड़ा गया. बरामद 4500 रुपये के बारे मे पूछने पर बताया कि हमने तथा धर्मेन्द्र ने मिलकर दिनांक 20/21 अप्रैल की रात मे ग्राम अमारी मे बीयर की दुकान मे चोरी किया कुल 14 पेटी बीयर चुराया जिसको ठेले पर लाद कर मै तथा धर्मेन्द्र हाईवे पर ले आये और ट्रक वालो को उसी रात 30,000 रुपये मे बेच दिये. मैं तथा धर्मेन्द्र आधा आधा रुपये बांट लिये शेष पैसा खर्च हो गया है . यह जो 4500 रुपये उसी बीयर के बिक्री का है .