Harraiya News: हर्रैया में बंदूक की नोक पर ढाई लाख की लूट, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में हर्रैया के छावनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर जन सेवा केन्द्र संचालक से ढाई लाख रुपये लूट लिए. दावा है कि लूट के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गये. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नगरा बदली में जन सेवा केंद्र संचालक अर्जुन प्रसाद के सिर पर बदमाशों ने असलहे के बट से हमला किया और रुपयों से भरा लूट लिया और फरार हो गए. दावा किया जा रहा है कि बैग में ढाई लाख रुपये थे.यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
पीड़ित के मुताबिक एसबीआई चपिलांव से 1,28,000 रुपये और बजरंगबली फिलिंग स्टेशन से 83,000 रुपये लेकर निकले थे. उन्होंने दावा किया कि विक्रमजोत टूटी भीटी रोड पर बंजरिया के पास वह पहुंचे ही थे कि तभी काले रंग की गाड़ी सवार तीन बदमाशों ने उनको रोक कर सर पर बट से हमला कर दिया. बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर दुबरा की ओर भाग गए.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है..
On