असम प्रभारी को नई जिम्मेदारी की बारी! अमित शाह ने 'आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ...'
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Harish Dwivedi News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और फिलहाल असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसद का जिक्र किया है.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह, शनिवार, 15 मार्च को असम में थे. इस दौरान एक कार्यक्रम में शाह ने कहा- आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ हरीश जी के लिए...
अब इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद हरीश द्विवेदी ने यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- हम सबके अभिभावक, देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी का हृदय से आभार ! आज असम के मंच पर जो सम्मान आपने हमें दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है. आपका यह स्नेह एवं आशीर्वाद मुझे, पार्टी एवं राष्ट्र कार्य करने के लिए और ऊर्जा प्रदान करता रहेगा ! जय भाजपा तय भाजपा
बता दें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज असम में अत्याधुनिक लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया. यह अकादमी वीर लचित बोरफुकन जी के योगदान का सम्मान है. महान योद्धा लचित बोरफुकन जी ने मुगलों को असम से खदेड़ा था