असम प्रभारी को नई जिम्मेदारी की बारी! अमित शाह ने 'आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ...'
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Harish Dwivedi News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और फिलहाल असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसद का जिक्र किया है.
यह वीडियो वायरल होते ही बस्ती में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया. सभी ने यह वीडियो शेयर किया और दावा किया कि जल्द ही असम के प्रभारी को नई जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह, शनिवार, 15 मार्च को असम में थे. इस दौरान एक कार्यक्रम में शाह ने कहा- आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ हरीश जी के लिए...
बता दें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज असम में अत्याधुनिक लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया. यह अकादमी वीर लचित बोरफुकन जी के योगदान का सम्मान है. महान योद्धा लचित बोरफुकन जी ने मुगलों को असम से खदेड़ा था