-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने वर्चुअल बैठक की. द्विवेदी ने कहा कि मुवावजे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों की लाशों पर राजनीति कर रही है. पंचायत चुनाव में कोरोना वायरस से ग्रसित होकर मृतक शिक्षकों के आश्रितों को मुआवजा देने से बचने का षड्यंत्र किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा मंत्री के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में मात्र 3 शिक्षकों की मृत्यु हुई है, जबकि अकेले बस्ती मंडल के माध्यमिक शिक्षा विभाग से ही 15 शिक्षकों की मृत्यु हुई है. बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान देने के लिए उत्तर प्रदेश के शिक्षकों से माफी मांगे.
उन्होंने बताया कि सन्तकबीरनगर के राम यश (प्रवक्ता) हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद, हरिशंकर राय (सहायक अध्यापक) नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदुपार, गिरिजेश प्रसाद राय (प्रधानाचार्य) राष्ट्रीय इंटर कालेज पारसनगर बेलहर, जंग बहादुर पाल (सहायक अध्यापक) राष्ट्रीय इंटर कालेज पारसनगर बेलहर, मिथिलेश यादव (प्रवक्ता) नेहरू कृषक इंटर कालेज खलीलाबाद, अरविंद गौतम(अनुचर) हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज, खलीलाबाद की मौत हो गयी हैं. बस्ती से चन्द्र शेखर चैधरी (सहायक अध्यापक) आदर्श इंटर कालेज, सुजीत कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य) इंदिरा गांधी इंटर कालेज कप्तानगंज, ओम प्रकाश पांडेय (प्रधानाचार्य) शिवपाल सिंह इंटर कालेज घिरौली बाबू, विनोद उपाध्याय (प्रधान लिपिक) गोविंद राम सक्सेरिया इंटर कालेज, संतोष कुमार शुक्ला (प्रधानाचार्य) सँस्कृत माध्यमिक विद्यालय थाना खास, हरैय्या की मौत हो गयी है.
सिद्धार्थनगर से कमलेश प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य) राष्ट्रीय इंटर कालेज, तुरकौलिया, त्रिलोकीनाथ (सहायक अध्यापक) रफी मेमरियल इंटर कालेज, चकचई, हरिश्चंद्र यादव (सहायक अध्यापक)सिंहेश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार, शैलेंद्र सिंह (सहायक अध्यापक) विकास इंटर कालेज खेसरहा की मौत हो गयी है. प्रदेश में अकेले बेसिक शिक्षा परिषद के 1621 शिक्षकों की मृत्यु चुनाव ड्यूटी के उपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित होकर हो गई है. अभी भी सैकड़ों शिक्षक प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटल में भर्ती होकर जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं.
वर्चुअल बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह,मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, जिला अध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर गुलाब चंद मौर्या, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, जिला मंत्री अरुण मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा, महेश राम, विनोद उपाध्याय व कमर आलम सहित अन्य शामिल रहे.