बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश
कार्यक्रम के दौरान लैंगिक हिंसा, असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और दहेज हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह किसी भी परिस्थिति में सशक्त निर्णय ले सके.
इस अवसर पर महिला सुरक्षा, स्वावलंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिन पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरकार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.
.jpg)