बस्ती में शिक्षक संघ का महाधिवेशन: 22 को नामांकन, 26 को मतदान, राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल

बस्ती में शिक्षक संघ का महाधिवेशन: 22 को नामांकन, 26 को मतदान, राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल
Basti News

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की कार्य समिति को वैधानिक मान्यता मिलने पर शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर है. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय निरन्तर शिक्षक हितों के लिये संघर्षरत है. निबन्धन विभाग ने कार्य समिति को वैधता प्रदान कर दिया है. इस तकनीकी समस्या के हल होने के बाद अब अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और सक्रियता के साथ राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में सक्रिय होगा.

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि बस्ती के शिक्षकों के लिये यह सौभाग्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय आगामी  26 दिसम्बर को बस्ती आ रहे हैं. वे संघ के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. बताया कि पहली बार बस्ती आगमन पर संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. उन्होने बताया कि संघ के अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. आगामी 22 दिसम्बर को प्रेस क्लब सभागार में दिन में 11 बजे से सभी पदों के लिये नामांकन के बाद 24 को जांच और नाम वापसी होगा. 26 दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में अधिवेशन और पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा.


अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की कार्य समिति को वैधानिक मान्यता मिलने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, राजकुमार सिंह, शशिकान्त दूबे, सतीश शंकर शुक्ल, सन्तोष शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, रामपाल वर्मा, त्रिलोकीनाथ, ओम प्रकाश पाण्डेय, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, शैल कुमार शुक्ल, विजय प्रकाश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, सुनील पाण्डेय, नरेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, दिनेश वर्मा, नरेन्द्र दूबे, विकास पाण्डेय, राजेश चौधरी, योगेश्वर शुक्ल, उमाशंकर मणि त्रिपाठी के साथ ही अनेक शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

बस्ती में अमहट घाट के पास फॉर्च्यूनर से कुचलने की कोशिश का आरोप, पति-पत्नी ने SP से लगाई गुहार यह भी पढ़ें: बस्ती में अमहट घाट के पास फॉर्च्यूनर से कुचलने की कोशिश का आरोप, पति-पत्नी ने SP से लगाई गुहार

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है