गायत्री शक्तिपीठ बस्ती पर 20 जून को मनाई जाएगी गायत्री जयंती पर्व
Leading Hindi News Website
On

बस्ती - गायत्री शक्तिपीठ परिवार बस्ती के परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गायत्री जयंती (गंगा दशहरा) का पावन पर्व गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धा पूर्वक प्रति वर्ष की भांति संपन्न होगा, जिसमें निम्न कार्यक्रम होंगे -19 जून शनिवार - प्रातः 7:00 बजे गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ होगा. 20 जून रविवार - प्रातः 7:00 बजे जप का समापन ,प्रातः 8:00 बजे यज्ञ एवं विविध संस्कार,अपराहन 3:00 बजे से पर्व पूजन, दीप यज्ञ, संकल्प एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
उन्होंने बताया की कोरोनावायरस के कारण सामूहिक सहभोज (भंडारा) का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. मास्क एवं 2 गज की दूरी अनिवार्य है. उन्होंने समस्त जनपदवासियो से अनुरोध किया है कि सपरिवार इष्ट मित्रों सहित उक्त कार्यक्रम में पहुंचे.
Read Below Advertisement
On