79 वें  जन्म दिन पर याद किये गये पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी

सत्ता, सुविधा नहीं समाजवाद को समर्पित रहे वृजभूषण तिवारी

79 वें  जन्म दिन पर याद किये गये पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी
samajwadi party basti

बस्ती.  समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 79 वें  जन्म दिन पर याद किया गया. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने वृजभूषण तिवारी के संघर्ष और योगदान को रेखांकित किया,  कहा कि वे रचनात्मक  प्रतिरोध का आदर करते थे.  

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि अपनों में गुरूजी के नाम से लोकप्रिय वृजभूषण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का तरीका बताया. वे गहन अध्ययन करते थे और रामायण, महाभारत, कुरान, बाईबिल आदि से जब उदाहरण प्रस्तुत करते तो चाहे संसद हो या कार्यकर्ताओं के बीच उनका सम्बोधन लोगों को प्रेरणा देता था. वे विरले सांसद थे जो सहजता से पैदल चलते या रिक्शे पर बैठकर शहर में घूमने के साथ ही किसी कार्यकर्ता के मिलने पर रूक जाते थे.

सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि  बृजभूषण तिवारी की राजनीति जनता के साथ शुरू होती है. वे सत्ता और  सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े, वे छात्र जीवन से ही डा. राममनोहर लोहिया के निकट थे और लोहिया जी ने वृजभूषण तिवारी को सम्बोधित पुस्तक लिखा जिसमें युवा पीढी के अपेक्षाओं को रेखांकित किया गया है. उन्हें राजनीति, आध्यात्म का गहन ज्ञान थे और उनका पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढाने में समर्पित रहा.  उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.

UP में Industrial Corridor पर ब्रेक! किसानों की 27 हेक्टेयर जमीन बनी सबसे बड़ी बाधा यह भी पढ़ें: UP में Industrial Corridor पर ब्रेक! किसानों की 27 हेक्टेयर जमीन बनी सबसे बड़ी बाधा

पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को के 79 वें  जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को वृजेश मिश्र, जमील अहमद, समीर चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, दीनानाथ चौरसिया, जावेद पिण्डारी, हाफिज इलियास, अरविन्द सोनकर, निजामुद्दीन,  फूलचन्द्र श्रीवास्तव, धर्मराज यादव, मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी रन बहादुर यादव, गुलाम गौस आदि ने सम्बोधित करते हुये वृजभूषण तिवारी के योगदान को रेंखाकित किया. कहा कि नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा. वृजभूषण तिवारी सच्चे अर्थो में समाजवादी थे, सांसद होने के बाद भी रिक्शे पर उनका बस्ती में चलना अब सिर्फ यादों में है.  जन्म दिन पर वृजभूषण तिवारी को नमन् करने वालों में सपा नेता चन्द्रिका यादव, अखिलेश यादव, मो. जावेद, मो. स्वालेह,  अभिषेक उपाध्याय, आशुतोष चौधरी, अमित यादव,  युनूस आलम, भोला पाण्डेय,  श्याम कुमार चौधरी, बब्लू निषाद, दीपक कुमार आर्य, मो. हारिश, प्रशान्त यादव, धर्मवीर यादव, उदय यादव, शिवम तिवारी, सुग्रीव यादव, घनश्याम यादव,  सुजीत कुमार यादव, सुशील, जर्सी यादव, शरीफ अंसारी, रामवृक्ष यादव आदि शामिल रहे.

Basti Weather: ठंड को देखते हुए बस्ती में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल यह भी पढ़ें: Basti Weather: ठंड को देखते हुए बस्ती में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है