जयन्ती पर याद किये गये मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी

जयन्ती पर याद किये गये मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी
firaq gorakhpuri

बस्ती . ‘बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं ’तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं’’ ‘आई है कुछ न पूछ कयामत कहाँ कहाँ, उफ ले गई है मुझ को मोहब्बत कहाँ कहाँ’’ जैसी अनेक गजलों के मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी को 125 वीं जयन्ती पर याद किया गया. शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेमचंद साहित्य एवं जनकल्याण संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शिद्दत से याद किया गया.

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक बाबूराम वर्मा ने कहा कि मीर तकी मीर और मिर्जा गालिब के बाद हिन्दुस्तान में उर्दू का सबसे महान शायर माना जाता है. उर्दू जबान और अदब की तारीख फिराक गोरखपुरी के बिना अधूरी है.

विशिष्ट अतिथि रामदत्त जोशी ने कहा कि फराक की शख्सियत में इतनी पर्तें, इतने आयाम, इतना विरोधाभास और इतनी जटिलता थी कि वो हमेशा से अध्येताओं के लिए एक पहेली बन कर रहे. तीन मार्च 1982 को भले ही फिराक साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी शायरी आज भी मौजूं है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि  फिराक की शुरुआती शायरी यदि देखें, तो उसमें जुदाई का दर्द, गम और जज्बात की तीव्रता शिद्दत से महसूस की जा सकती है. अपनी गजलों, नज्मों और रुबाइयों में वह इसका इजहार बार-बार करते हैं- “वो सोज-ओ-दर्द मिट गए, वो जिंदगी बदल गई, सवाल-ए-इश्क है अभी ये क्या किया, ये क्या हुआ.’’ फिराकगोरखपुरी ने गुलाम मुल्क में किसानों-मजदूरों के दुःख-दर्द को समझा और अपनी शायरी में उनको आवाज दी. ऐसे महान शायर फिराक युगों तक याद किये जायेंगे. एडवोकेट श्यामप्रकाश शर्मा ने कहा कि फिराक गोरखपुरी की शायरी लोगों की जिन्दगी से जुडी है.

Advertisement

इस मौके पर अनेक साहित्यकारों, कवियों को सम्मानित किया गया.  कार्यक्रम में चन्द्रबली मिश्र, डा राजेन्द्र सिंह राही, गिरिजेश कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मो. साइमन फारुखी, एडवोकेट विनय कुमार श्रीवास्तव,  गणेश, दीनानाथ आदि शामिल रहे. संचालन नीरज कुमार वर्मा ने किया.

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स
राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला फैसला! क्या संजू सैमसन अब नहीं होंगे कप्तान?
यूपी में मौसम का बदला मिजाज: तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी
यमुना नदी पर बिना अनुमति पुल निर्माण, सुप्रीम कोर्ट ने सेतु निगम पर ठोका 5 लाख का जुर्माना
मुंबई इंडियंस का चौंकाने वाला फैसला: IPL 2025 में पहले मैच की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या बाहर!
आईपीएल 2025: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे लाइव मैच, जानिए क्या है नया प्लान!
यूपी में इन कर्मचारियों का बढे़गा मानदेय, सरकार का बड़ा फैसला
13 साल बाद यूपी में शुरू हुआ यह ओवरब्रिज, इन जिलो को हुआ फायदा