कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

बस्ती .वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष अमरमणि मिश्र के संयोजन में गुरूवार को संगठन पदाधिकारियों ने कोरोना मुक्ति के क्षेत्र में योगदान करने वाले जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक पाण्डेय एवं होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.के. वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव के प्रतिनिधि को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया.
आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष अमरमणि मिश्र ने कहा कि कोरोना संकट में मानवाधिकारों को सर्वाधिक क्षति पहुंचा हैं, अनेक शवों का विधिवत अंतिम संस्कार तक नहीं हो सका. ऐसे विकट समय में जिन लोगों ने कोविड मरीजों की किसी भी प्रकार से सेवा किया विश्व मानवाधिकार संगठन उनका उत्साह बढाने के लिये कोरोना योद्धा सम्मान से सम्बंधित लोगों को सम्मानित कर रहा है. इसका उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना है जिससे मनोबल बना रहे.
कोरोना योद्धा सम्मान भेंट करते समय विश्व मानवाधिकार संगठन के अमरमणि मिश्र, सौरभ शुक्ल के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता दीन दयाल त्रिपाठी शामिल रहे.