बस्ती में चोरों का एनकाउंटर, पुलिस पर झोंकी फायर; चार आरोपी गिरफ्तार

बस्ती में चोरों का एनकाउंटर, पुलिस पर झोंकी फायर; चार आरोपी गिरफ्तार
basti police news

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार रात 11.30 बजे कप्तानगंज दुबौला मार्ग पर एकटेकवा बाजार के निकट मुठभेड़ के बाद चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पिकअप, बिना नंबर की एक बाइक दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, चार मोबाइल व 9780 रुपये बरामद किए गए हैं. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव को सोमवार की रात सूचना मिली कि पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य कप्तानगंज-दुबौला रोड पर दुबौला की तरफ से पिकअप गाड़ी व मोटर साइकिल से आ रहे हैं.

पुलिस टीम ने एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले पुलिया के पास घेराबंदी कर ली. रात 11.30 बजे के करीब दुबौला की तरफ से आती हुई पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा ब्रेक लगा दिया गया. सभी लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे, भागते हुए पुलिस टीम पर फायर भी किया गया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने खुद का बचाव करते हुए चार पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मो. मुबारक , रज्जाक, प्रमोद सोनकर और विशाल शामिल हैं.

पूछताछ के दौरान पशु चोरों ने बताया कि वे रात में पिकअप गाड़ी से दूर-दूर तक जाकर गाय-भैंस की चोरी करते हैं. इसी पिकअप में लाद कर उन्हें पशु बाजार खलीलाबाद व जुबेरगंज अयोध्या ले जाकर बेंचा जाता हे. जो रकम मिलती है उसे आपस में बांट लेते हैं. 17 मार्च की रात हेलवईया थाना परशुरामपुर से एक भैंस व उसका बच्चा तथा सात अप्रैल की रात श्रृंगीनारी गौशाला थाना परशुरामपुर से दो भैंस चुराकर पशु बाजार खलीलाबाद में बेंचने की बात कबूली. बेंचने के बाद 1,07,000 (एक लाख सात हजार रुपये) मिले थे. जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया था. सोमवार की रात भी पशु चोरी करने जा रहे थे, इसी बीच पकड़ लिए गए.

यह भी पढ़ें: Basti News: जमीनी विवाद में डीएम से न्याय की गुहार, ग्रामीण ने आरोपियों पर दी धमकी की शिकायत

पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ मु0अ0सं0 108/2021 धारा 147,148,149,307 IPC व मु0अ0सं0 109/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 110/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में  प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह, प्रभारी स्वाट टीम विनोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी महराजगंज उ0नि0 जितेन्द्र शाही थाना कप्तानगंज, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह सर्विलांस/थाना पुरानी बस्ती, हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र , हे0का0 मनोज कुमार राय, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम, चालक हे0का0 राजकुमार सिंह, हे0का0 राघवेन्द्र दूबे, का0 शशिकान्त यादव,का0 श्रीकान्त यादव, का0 शशि कपूर, रि0का0 सरगम शुक्ला, थाना कप्तानगंज, शामिल थे.

यह भी पढ़ें: बस्ती: कायस्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, जनवरी में होगा खिचड़ी सहभोज

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti