बस्ती में दुर्गा पूजा के लिए जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइन्स, यहां पढ़ें पूरा नियम

बस्ती. दुर्गा पूजा में इस वर्ष किसी नयी मूर्ति की स्थापना नही की जायेंगी. सार्वजनिक स्थान एवं मुख्य मार्ग पर भी मूर्ति स्थापना नही की जायेंगी. उक्त निर्देश जिला मजिस्ट्रेट सौम्या अग्रवाल ने दी है. वे पुलिस लाइन सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि पाण्डाल छोटा होगा, मूर्ति भी छोटी होगी. एक बार में अधिकतम 5 लोग पूजा अर्चना कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाण्डाल के बाहर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेंगा. जो भक्त मास्क पहन कर नहीं आयेंगे उन्हें वहां पर मास्क दिया जायेंगा, सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी. यदि बैठने की व्यवस्था की जाती है तो दो गज की दूरी मेनटेन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जनपद कोरोना मुक्त है. त्यौहार के दौरान बाहर से लोग आयेंगे. इस दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार को निर्देश दिया कि विद्युत संबंधित समस्या अटेण्ड करने के लिए प्रत्येक थाने पर एक जेई और लाइन मैन तैनात करें. नगर पालिका एंव नगर पंचायत में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रहें.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 10 नवम्बर तक त्यौहारों की श्रृखला जारी रहेंगी. 19 अक्टूबर को बारावफात का पर्व है इस दिन मूर्ति विर्सजन न किया जाय. ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अक्टूबर को तथा नगर पालिका बस्ती में 20 अक्टूबर को मूर्ति विर्सजन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि शासन के वर्तमान निर्देशों के अनुसार रात को 11.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, इसलिए पूजा, अर्चना, आरती एंव रामलीला 11.00 बजे के पहले समाप्त कर लें. उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना की अनुमति के साथ उन्हें गाइड लाइन भी दी जायेगी. उन्होंने सभी मूर्ति व्यवस्थापको को अपने वालटिंयर तैनात करने का निर्देश दिया.
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर, रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, नन्दाबाबा, पंकज सोनी, डॉ0 वीके वर्मा, निजामुद्दीन ने अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, एसडीएम पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप, विनोंद कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ एसएस सिंह, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे.