आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान का शुभारंभ करेंगी डीएम सौम्या अग्रवाल

आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान का शुभारंभ करेंगी डीएम सौम्या अग्रवाल
Dm Basti Saumya Agrawal

बस्ती.जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 1 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे राजकीय इण्टर कालेज परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान का शुभारम्भ एक वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर करेंगी. उक्त जानकारी सीएमओ डॉ.अनूप ने दी है. उन्होने अभियान में सम्मिलित विभागीय अधिकारियों को अपना प्रचार वाहन इस कार्यक्रम में भेजने तथा स्वयं उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

उन्होने एईएस/जेई रोग से प्रभावित अतिसंवेदनशील गांव की सूची अभियान में सम्मिलित 11 विभागीय अधिकारियों को भेजते हुए यहां पर विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता पर कराये जाने का अनुरोध किया है. उन्होने बताया कि सीएचसी/पीएचसी सल्टौआ में देईपार, बनकटी मे खोरिया बाजार, भानपुर में खमह्रिया पश्चिम, कुदरहा  में गायघाट तथा बानपुर, मरवटिया में डारीडीहा एंव महसों, रूधौली में रौनाकला तथा बस्ती नगरीय क्षेत्र में पुरानी बस्ती अतिसंवेदनशील गांव के रूप में चयनित है.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti