बस्ती में आम आदमी पार्टी के नेता पर टिकट दिलाने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप

बस्ती में आम आदमी पार्टी के नेता पर टिकट दिलाने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप
Bhartiya Basti

-भारतीय बस्ती संवाददाता-

बस्ती. आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल निवासी शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने पार्टी के जिला प्रभारी इमरान लतीफ एवं जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद पर कप्तानगंज विधानसभा से पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर रूपया लेने, मांगने पर न देने और पार्टी से बाहर कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. 

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में  शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी काजी इमरान लतीफ ने कप्तानगंज विधानसभा से टिकट दिलाने के लिये 10 लाख रूपया नकद की मांग किया. शिवराम उर्फ राजन चैधरी के अनुसार 26 मार्च 2021 को उन्होने बैंक से निकाल कर 4 लाख रूपया एक रेस्टोरेंट में पार्टी प्रभारी को दिया. बाकी का पैसा टिकट मिल जाने के बाद देना तंय हुआ. अब पैसा वापस मांगने पर  जिला प्रभारी काजी इमरान लतीफ  धमकियां दे रहे हैं. शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने और धन के वापसी की मांग किया है. इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: डॉ. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ की कृति ‘प्रताप, प्रभु श्रीराम का’ का हुआ लोकार्पण, कवियों ने बांधा समां

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti