कांशीराम कालोनी में गंदगी का अंबार, आम आदमी पार्टी ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत

कांशीराम कालोनी में गंदगी का अंबार, आम आदमी पार्टी ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत
aam aadmi party basti

बस्ती. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जिला इकाई की ओर से उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डारीडीहा स्थित कांशीराम आवास कालोनी की समस्याओं का निदान करते हुये बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने की मांग की गयी है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कालोनी में व्याप्त गंदगी, जलनिकासी, टूटी सड़कें, चोक नालियां बीमारी को दावत दे रही हैं. कालोनी में रह रही हजारों की आबादी नारकीय जीवन जीने को विवश है. सरकारी नल या तो खराब हैं अथवा पीला प्रदूषित पानी आ रहा है. भवन बनने के बाद पुनः रंगरोगन नही हुआ. भवन की दीवारों पर पीपल बरगद के पेड़ उग आये हैं. कालोनी में कोई कूड़ादान नहीं है. तमाम आवासों में ताला बंद रहता है, अनेकों लोग अपने नाम से आवास आवंटित करवाकर दूसरों को किराये पर दे रखे हैं.

पार्टी नेताओं ने कहा कालोनी की समस्यायें शीघ्र निस्तारित नही हुई तो आम आदमी पार्टी स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन को विवश होंगी. ज्ञापन देते समय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, युवा विंग के अध्यक्ष परविन्द्र चौधरी, चंदन तिवारी, उमेश कुमार शर्मा, चन्द्रभान कनौजिया, फिरदौस अहमद, मो. मुर्शीद उर्फ मोनू, रतन निषाद आदि मौजूद रहे.

 

On